सालानपुर : सालानपुर ब्लॉक के कल्या ग्राम पंचायत के सभी आंगनबाडी केंद्र ने संयुक्त रूप से मनाया पोषण दिवस l धरसपुर के शीतला मंदिर के समीप 199 आंगनवाड़ी केंद्र मिलकर पोषण दिवस मनाया l इस अवसर पर बाराबनी विधायक एवं मेयर बिधान उपाध्याय उपस्थित थे l यंहा आईसीडीएस केंद्र के कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने केंद्र में बच्चों के पोषण स्तर सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की और रैली निकाली गई l आसनसोल नगर निगम के मेयर और बाराबनी के विधायक बिधान उपाध्याय ने आंगनवाड़ी केंद्र के पर्यवेक्षक के साथ इस पोषण दिवस पर पोषण पर चर्चा की l यह पोषण दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाता है। इसके अलावा सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलास पति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, जिला परिषद के कार्यकारी मोहम्मद अरमान, जिला परिषद सदस्य बेबी मंडल, आंगनवाड़ी केंद्र पर्यवेक्षक ताप्ती लायक, पामली सरकार, कल्या ग्राम पंचायत के मुखिया श्रीकांत पातर, समाजसेवी भोला सिंह भी उपस्थित थे।