त्योहारों से पहले SAIL का तोहफ़ा – कर्मचारियों को ₹29,500 तक बोनस

single balaji

त्योहारों के मौसम में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपने गैर-कार्यपालक कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा दिया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक बोनस (ASPLIS) घोषित कर दिया है। यह बोनस कंपनी के भौतिक व वित्तीय प्रदर्शन पर आधारित होगा।

कंपनी द्वारा जारी पत्र के अनुसार, 1 अप्रैल 2024 से कार्यरत सभी नियमित गैर-कार्यपालक कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं को यह बोनस मिलेगा। भुगतान 23 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन ट्रांसफर के ज़रिए कर्मचारियों के बैंक खातों में कर दिया जाएगा।

बोनस की राशि इस प्रकार होगी :

  • ₹29,500 – सभी नियमित गैर-कार्यपालक कर्मचारियों को
  • ₹23,600 – सभी गैर-कार्यपालक प्रशिक्षुओं को

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह बोनस बोनस भुगतान (संशोधन) अधिनियम 2015 के तहत योग्य कर्मचारियों को दिया जाएगा। वहीं अन्य गैर-कार्यपालक कर्मचारियों के लिए यह वार्षिक सेल परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव के रूप में मानी जाएगी।

पत्र में यह भी उल्लेख है कि 2025-26 वित्तीय वर्ष के दौरान सेवा छोड़ने वाले कर्मचारियों को यह बोनस प्रो-राटा आधार पर मिलेगा। जिन कर्मचारियों ने बोनस की घोषणा से पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया है, उन्हें यह राशि नहीं मिलेगी। बोनस का भुगतान होने के बाद यदि कोई कर्मचारी इस्तीफ़ा देता है तो अंतिम निपटान में यह राशि काटी जा सकती है।

कंपनी ने चेतावनी दी है कि यदि किसी कर्मचारी द्वारा अवैध हड़ताल या काम रोकने जैसी गतिविधियां की जाती हैं, जिससे उत्पादन व उत्पादकता प्रभावित होती है, तो वह कर्मचारी इस वार्षिक बोनस का हकदार नहीं होगा।

कर्मचारियों का कहना है कि सेल की यह घोषणा त्यौहारी मौसम में राहत की सौगात है, जिससे परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस बार बोनस की राशि पिछले वर्षों की तुलना में काफी बेहतर मानी जा रही है।

ghanty

Leave a comment