City Today News

monika, grorius, rishi

आम जनता पर पड़ी महंगाईं की मार सब्जियों की कीमत उफान पर

आसनसोल : बारिश आते ही भीषण गर्मी से आम जनता को थोड़ी राहत मिली तो सही किन्तु जरूरत की चीज के दारों में आई गर्मी ने आम लोगों का जीना दुभर कर दिया, रसोई पर मंहगाई की मार पड़ रही है। मालूम हो की तापमान के रिकॉर्ड स्तर पर जाने से सब्जियों की खेती को भारी नुकसान हुआ है और इससे मंडी में सब्जियों का आवक घट गई थी। इतना ही नहीं भीषण गमी से मंडी में सब्जियाँ जल्दी खराब होने से भी परेशानी बढ़ी है। इसमें टमाटर, लौकी, भिंडी जैसी मौसमी सब्जियां शामिल हैं।

IMG 20240711 WA0012

सब्जियों के दाम पिछले एक सप्ताह में 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं। आम आदमी सब्जी खाने के लिए सोचने पर मजबूर हो गये है l उनकी थाली से साग- सब्जी गायब होने लगी है। वहीं अब सवाल उठता है कि आम आदमी खाये तो क्या खाये। सभी सब्जियों के दाम में बढ़़ोतरी हो गयी है। हालांकि कल हरी सब्जियों का दाम नियंत्रित करने की पहल जिला प्रशासन की तरफ से किया गया और इसका हल्का असर d3khne को भी मिला है l हालांकि बताया जा रहा है की बुधवार से सुफल बांग्ला स्टॉल में बाजार दर से 10 प्रतिशत के मूल्य पर आलू, प्याज सहित अन्य सामग्री की बिक्री की जायेगी।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment