• nagaland state lotteries dear

पुलिस कमिश्नर ने किया महिला पुलिस बैरक का उद्घाटन, जताई खुशी!

आसनसोल-दुर्गापुर: रूपनारायणपुर पुलिस चौकी में महिला कांस्टेबलों के लिए बैरक और आई.सी. क्वार्टर का भव्य उद्घाटन हुआ। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने इस अत्याधुनिक बैरक और क्वार्टर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

agarwal enterprise

👮 महिला कांस्टेबलों को मिली बड़ी सुविधा, पुलिस कमिश्नर ने जताई खुशी!

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में डीसी वेस्ट संदीप करार, एसीपी कुल्टी एस.के. जावेद हुसैन, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, रूपनारायणपुर चौकी प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य और कल्याणेश्वरी चौकी प्रभारी लाल्टू पाखिरा समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह बैरक बनाया गया है। उन्होंने इस पहल के लिए सालानपुर थाना अधिकारियों और रूपनारायणपुर चौकी प्रभारी को धन्यवाद दिया।

north point school

🩸 रक्तदान शिविर में दिखा उत्साह, पुलिसकर्मियों ने किया योगदान!

बैरक के उद्घाटन के साथ-साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिस कमिश्नर ने रक्तदान को महान कार्य बताते हुए सभी को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया

WhatsApp Image 2024 11 06 at 3.27.55 PM

📢 महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम!

पुलिस प्रशासन का यह प्रयास महिला कांस्टेबलों के लिए बेहतर कार्यस्थल और रहने की सुविधाएं सुनिश्चित करेगा। इसके साथ ही, इस तरह की पहल से पुलिस विभाग में महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा मिलेगा

ghanty

Leave a comment