City Today News

monika, grorius, rishi

रूपनारायणपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने अभिभावको ने किया प्रदर्शन, स्कूल प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

सालानपुर : शिक्षकों की कमी और खराब बुनियादी ढांचे का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने डीएवी पब्लिक स्कूल (रूपनारायणपुर) के गेट के सामने प्रदर्शन किया। बाद में स्कूल अधिकारियों को एक लिखित ज्ञापन सौंपा गया। इस दिन अभिभावकों ने कहा कि विभिन्न विषयों के शिक्षकों की कमी है l एक शिक्षक के ऊपर बहुत सारे छात्र की जिम्मेदारी है, शौचालय इतना गंदा है कि छात्र इसका उपयोग नहीं कर सकते हैं और पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है।

इस दिन उन्होंने स्कूल की इन समस्याओं को स्कूल अधिकारियों के सामने रखा। कई अभिभावकों ने स्कूल प्राचार्य के कक्ष में प्रवेश कर काफी देर तक इन मुद्दों पर चर्चा की l विभिन्न कमियों की रिपोर्ट की । अभिभावकों की इस शिकायत के आधार पर विद्यालय के प्राचार्य ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया l हालांकि, स्कूल के प्रिंसिपल संजय मजूमदार स्कूल के खराब इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर अभिभावकों की ओर से की गई शिकायत पर कुछ भी नहीं बोलना चाहते है, उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को यह कहकर टाल दिया कि यह उनका आंतरिक मामला है।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment