आसनसोल : रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत एक बार फिर अवैध गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई की गई। आसनसोल मंडल के आरपीएफ कर्मियों ने ट्रेन नंबर 12351 अप (भागलपुर-नई दिल्ली) में छापेमारी के दौरान 43.250 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कुल कीमत ₹17,760 है।
कैसे हुई कार्रवाई?
28 नवंबर 2024 को ट्रेन एस्कॉर्ट टीम ने मधुपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के बाद एच-1 केबिन में एक यात्री के संदिग्ध व्यवहार पर ध्यान दिया। जांच करने पर यात्री के सामान से 17 बोतल इंपीरियल ब्लू शराब (750 मिली लीटर प्रत्येक, “पश्चिम बंगाल के लिए बिक्री हेतु” अंकित) और 61 डिब्बे हेवर्ड्स बीयर (500 मिली लीटर प्रत्येक, “पश्चिम बंगाल के लिए बिक्री हेतु” अंकित) बरामद किए गए।
क्या हुआ आगे?
आरपीएफ टीम ने यात्री और उसके सामान को जसीडीह रेलवे स्टेशन पर उतारा। जब्ती सूची तैयार करने के बाद यात्री और शराब को आरपीएफ पोस्ट जसीडीह को सौंप दिया गया। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शराब और दस्तावेजों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग, देवघर को सौंपा गया।
आरपीएफ की सतर्कता का उदाहरण
आरपीएफ ने बयान जारी कर कहा कि यह कार्रवाई रेलवे में संरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में एक और कदम है। “ऑपरेशन सतर्क” भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता और सतर्कता का परिचायक है।
अवैध गतिविधियों पर लगेगा लगाम
रेल प्रशासन का कहना है कि ऐसी अवैध गतिविधियां न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि रेलवे की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करती हैं। आरपीएफ और आबकारी विभाग मिलकर इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे।