शनिवार की रात जमुड़िया के बीजपुर गांव निवासी 42 वर्षीय मनोज बाउरी की रहस्यमय मौत से इलाके में सनसनी फ़ैल गई l मनोज बाउरी के शव को रानीगंज से जमुड़िया जाने वाली सड़क पर रखकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया l स्थानीय लोगों का दावा है कि जो लोग कल रात मनोज को घर लेकर आए थे, वे किसी न किसी तरह से दोषी हैं और वे फिलहाल उन दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं और मृतक मनोज बाउरी के परिवार को सहायता और मुआवजे के साथ-साथ नौकरी की भी मांग कर रहे हैं l स्थानीय इलाके में सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि पुलिस प्रशासन आयी और बिना कोई जवाब दिये लौट गयी l बहरहाल, पूजा के बीच सड़क जाम करने से कई लोगों को परेशानी हो रही है l

