तेज रफ्तार ट्रक ने छीन ली KNU छात्रा की जिंदगी

single balaji

आसनसोल : सेफ ड्राइव-सेव लाइफ जैसी महती अभियान भी आसनसोल शिल्पांचल में सड़क हादसों पर लगाम लगाने में व्यर्थ साबित हो रहे हैं। सड़क हादसों और इस वजह से जान गंवाने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत कल्ला मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग का है, जहां तेज रफ्तार से गुजर रही एक ट्रक ने काजी नजरुल यूनिवर्सिटी (KNU) की बांगला विभाग फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा रोमा तिवारी को टक्कर मार दी, जिसके बाद रोमा को आनन -फानन में स्थानीय लोगों ने आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने रोमा को मृत घोषित कर दिया। रोमा बराबनी थाना अंतर्गत दोमोहानी मदनतोड़ शिव मंदिर इलाके की रहने वाली थी। इस दर्दनाक हादसे में रोमा को गंवानो के बाद उसके परिवार में मातम है।

यूनिवर्सिटी के तमाम छात्र और छात्राओं के साथ ही शिक्षकों ने भी गहरा शोक जताया है।

बात दिगर है कि आसनसोल के कल्ला मोड़ और कालीपहाड़ी मोड़ पर दुर्घटनाएं नियमित हो गई हैं। ट्रैफिर पुलिस की तैनाती के बावजूद बढ़ते हादसों ने व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है।

ghanty

Leave a comment