*ईडन गार्डंस में बंगभूषण सम्मान से नवाजा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष अब बंगाल पुलिस में डीएसपी बन गई हैं। शनिवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा और बंगभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली, पूर्व तेज गेंदबाज व कप्तान झूलन गोस्वामी और राज्य के मंत्री अरूप विश्वास, कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा जैसे दिग्गज मौजूद रहे।
CAB का भव्य आयोजन, गोल्डन बैट-बॉल देकर किया सम्मानित
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) की ओर से भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिये शनिवार को ईडन गार्डंस पर एक भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया। इस दौरान CAB की ओर से ऋचा को गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल भी प्रदान किया गया। खास तौर से बनाये गए सोने की परत चढ़ा बल्ला और गेंद बनाया गया था। इसी दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऋचा घोष को बंगभूषण सम्मान से नवाजा और पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस में DSP बनाए जाने का ऐलान किया। इस दौरान ऋचा को सीएम ने इससे संबंधित नियुक्ति पत्र भी सौंपा। भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के हस्ताक्षर वाला बल्ला उन्हें भारतीय क्रिकेट में अतुलनीय योगदान के लिये प्रदान किया गया। इसके अलावा ऋचा को 34 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया। 34 लाख रुपये की राशि इसलिए ऋचा को दी गई, क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में इतने ही रन बनाए थे, जो भारत की जीत में निर्णायक साबित हुए।
बंगाल की बेटी ऋचा ने की थी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
बता दें कि बंगाल की बेटी कही जाने वाली 22 वर्ष की ऋचा घोष मूल रूप से सिलीगुड़ी की निवासी हैं। गुरुवार को सिलीगुड़ी पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत भी किया गया था। भारतीय महिला टीम ने रविवार (2 नवंबर) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 52 रनों से फाइनल में जीत हासिल कर पहली बार महिला वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत की शिल्पकारों में से एक ऋचा ने आठ पारियों में 133.52 की स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए। वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली पांच बल्लेबाजों में से थी।
फाइनल में भी चमकीं थीं ऋचा घोष
फाइनल मुकाबले में ऋचा घोष ने 24 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। महिला वनडे विश्व कप 2025 में 22 वर्षीय बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया और एक अर्धशतक की मदद से 235 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 94 रनों का रहा। ऋचा ने एक विश्व कप में सर्वाधिक 12 छक्कों के वेस्टइंडीज के डिएंड्रा डोटिन के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। कैब अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि अपने बेखौफ खेल से बंगाल और भारत का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी को सम्मानित करना संघ के लिये गर्व की बात है।












