कुल्टी की महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च, आरजीकर कांड पर फांसी की मांग

कुल्टी से सत्येंद्र यादव के रिपोर्ट : बुधवार की देर शाम कुल्टी की महिलाओं और युवतियों ने कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए घृणित कांड के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। श्रीपुर रोड जीटी रोड से लेकर रानीतालाब तक राष्ट्रीय ध्वज लेकर प्रतिवाद जुलूस निकाला गया, जिसमें महिलाओं ने अपनी नाराजगी जताई। इस दौरान मानव बंधन और दो मिनट का मौन रखकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इस सभा में शामिल हुए और विरोध रात 10 बजे तक चला।

शिवपुर गांव के लोगों ने भी इस घटना के विरोध में अपनी बिजली एक घंटे तक बंद रखी। वहीं, न्यू रोड स्थित कमलालय नर्सिंग होम के पास डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की महिलाओं ने मोमबत्ती जुलूस निकालकर विरोध जताया।

प्रतिवाद सभा में महिलाओं का आक्रोश
अग्निवीना स्कूल की प्रधान शिक्षिका रंजना भट्टाचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह घटना एक सुनियोजित साजिश है जिसमें कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं। उन्होंने सीबीआई से मांग की कि वह जल्द से जल्द इस मामले की जांच पूरी करे और अपराधियों को मृत्युदंड की सजा के दरवाजे तक ले जाए, जिससे सुप्रीम कोर्ट दोषियों को फांसी की सजा दे सके।

इस विरोध प्रदर्शन में इंद्राणी राजगुरू, पलवी, महुआ गोराई, तिरसा मां, विक्रम रुद्र, सुबोजित कर्मकार, सोमेन विश्वास, खोकन बनर्जी, जयदीप माजी, और अबिरा बनर्जी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

प्रदर्शनकारियों की मांग: दोषियों को मिले फांसी की सजा
विरोध के दौरान महिलाओं में आक्रोश साफ दिखाई दे रहा था। उनका कहना था कि इस घिनौनी घटना के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए। पूरे शहर में इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन जारी है, और लोग न्याय मिलने तक संघर्ष करने के लिए तैयार हैं।

ghanty

Leave a comment