City Today News

monika, grorius, rishi

आर जीकर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार।

पूरे देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में जिस तरह से आर जीकर मेडिकल कॉलेज में घटना का विरोध हुआ है और इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई ने इसका जांच का जिम्मा सोप है, इस जांच में सीबीआई ने कोलकाता आरजीकर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है, अब सीबीआई संदीप घोष से और कड़ाई से पूछताछ करेगी, लगातार कई दिनों से धारावाहिक तरीके से संदीप घोष को बुलाकर दफ़्तर में पूछताछ सीबीआई कर रही थी , सीआईबी ने सोमवार की शाम उसे अरेस्ट कर लिया।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment