आसनसोल उत्तर विधानसभा के ब्लॉक एक महिला संगठन की तरफ से धरना प्रदर्शन का आयोजन आसनसोल के सिटी बस स्टैंड के पास किया गया, तृणमूल महिला संगठन द्वारा यह धरना प्रदर्शन कोलकाता के आर जीकर मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म के बाद हत्या जिस तरह से महिला डॉक्टर के साथ की गई है उसके प्रतिवाद में इसकी घोर निंदा एवं दोषियों को फांसी की सजा की मांग पर की गई, मंच पर पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल महिला अध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती ने कहा कि जो घटना घटी है नारी समाज एवं पूरे देश के लिए शर्मशार है हम लोग इसकी घोर निंदा करते हैं एवं अभिलंब दोषियों को फांसी की सजा हो इसकी भी मांग करते हैं , इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सड़क पर उतरकर इसका प्रतिवाद किया है एवं दोषियों को फांसी की सजा मिले यही हम लोग मांग करते हैं ,लेकिन दूसरी तरफ कुछ राजनीतिक दल बामफ्रंट के लोग जो बार-बार इस तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऊपर एवं राज्य प्रशासन के ऊपर उंगली उठा रहे हैं बयान बाजी कर रहे हैं तब कहां थे जब उनकी सरकार थी तब महिलाओं के साथ जिस तरह से अत्याचार होता था तपसिक मलिक नाम की छोटी बच्ची से जिस तरह से दुष्कर्म हत्या की गई थी तब उनकी आवाज कहां थी और दूसरी तरफ भाजपा वाले भी कई तरह के मनगढ़ंत अप्पा प्रचार कर रहे हैं जब यूपी में हाथरस कांड होता है मणिपुर में महिला के साथ जघन्य अपराध होता है कई जगहों पर जब इस तरह की घटनाएं घटती है देश की महिला खिलाड़ियों के साथ खुद भाजपा के दिग्गज नेता लोग छेड़छाड़ करते हैं तब न्याय की बात उनके पास क्यों नही आती है तब क्यों नहीं वह लोग आंदोलन कर रहे हैं, यह दोहरा चरित्र अब सामने आ चुका है,आप आंदोलन की बात करते हैं हम लोगों ने हर समय आंदोलन किया है और इस तरह की घटना की निंदा करते हैं इस मंच पर महिला तृणमूल की संगठन की सदस्य एवं आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को भी देखा गया।