नवग्राम के पुनर्वासन की मांग, मुखर हुई विलेज कमेटी, सोनपुर बाजारी पैच का काम ठप कर प्रदर्शन

single balaji

पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा अंतर्गत नवग्राम के विलेज़ कमिटी की ओर से पुनर्वासन की मांग पर ईसीएल के सोनपुर बाजारी पैच का काम काज रोक कर प्रदर्शन किया गया।

इस संबंध में नवोग्राम विलेज़ कमिटी के अध्यक्ष सतन शो मंडल और सचिव सिराज ने कहा कि वर्ष 2023 से हमारे नवग्राम का पुनर्वासन के लिए प्रबंधक के साथ बैठक हो रही है, लेकिन अभी तक इसका कोई निर्णय नहीं लिया गया है। नवग्राम पुनर्वासन के मुद्दे को प्रबंधन नजरअंदाज कर रही है। इसीलिए बुधवार को सोनपुर बाजारी एरिया के नवग्राम साइट में चल रहे काम को बंद कर दिया गया है। प्रबंधन 6 महीने के अंदर पुनर्वासन नहीं दिया तो साइट का काम बंद कर दिया जायेगा।

फिलहाल प्रबंधन ने विलेज़ कमेटी को बैठक के लिए बुलाया है। हम लोगों की एक मात्र मांग पुनर्वास है। उसके अलावे पांडवेश्वर जाने के एकमात्र मुख्य सड़क के काफी करीब से मिट्टी कटाई हो रही है, इस पर हम लोगों की मांग है कि सड़क के 200 मीटर दूर से मिट्टी काटी जाए। ब्लास्टिंग के वक़्त भी लोगों को काफ़ी समस्या होती है। प्रबंधन यह सब समस्या पर ध्यान दे। अगर प्रबंधन हमारी मांगों को नजरअंदाज करेगी तो आगे चल कर हम इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे।

ghanty

Leave a comment