City Today News

monika, grorius, rishi

रानीगंज में 150 साल प्राचीन शनि मंदिर का पुनर्निर्माण एवं पंचमुखी बालाजी ओर शिव परिवार का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

रानीगंज: रानीगंज के हालदार बांध स्थित 150 साल प्राचीन शनिमंदिर के पुनर्निर्माण के उद्देश्य से श्री शनि देव भगवान, पंचमुखी बालाजी, और शिव परिवार का प्राण प्रतिष्ठा आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें श्री शनिदेव भगवान का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में शिव चर्चा,भजन कीर्तन और महा भंडारा का भी आयोजन किया गया। भजन संध्या में मशहूर गायिका अंजलि कर्मकार, गायक रंजीत बिस्वास,गौतम लाहा,अंडाल से आए गायक ललित अग्रवाल ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर भक्तगण भाव-विभोर हो उठे। इस दौरान बाबा का भव्य श्रृंगार भी किया गया।
इस मौके पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी,रानीगंज शहर के तृणमूल अध्यक्ष रुपेश यादव,रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजाद अंसारी, आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद दिव्येंदु भगत, वार्ड संख्या 91 के पार्षद राजू सिंह, रानीगंज ट्रैफिक विभाग के प्रभारी चित्तातोस मंडल,अरविंद सिंघानिया,शुभो भट्टाचार्य, इंद्रजीत चक्रवर्ती,मितुल केउरा,पुरोहित अलोकदेव पाण्डेय,मंदिर का पुजारी धर्मचंद पंकज जोशी,नेहा जोशी,मनोज भार्गव, आस्था जोशी,रूद्र जोशी और अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। सभी भक्तों ने मंदिर में आकर बाबा के दरवार में हाजरी लगाई और बाबा का आशीर्वाद लिया।
आपको बता दें कि यह मंदिर डेढ़ सौ साल पुराना है इस संदर्भ में जब हमने मंदिर के पुजारी पंकज जोशी से बात की तो उन्होंने कहा कि एक रात शनि भगवान ने उनका सपना दिया और आदेश दिया कि हर जगह पर मंदिर का निर्माण हो रहा है इस जगह पर भी मंदिर का पूर्णनिर्माण होना चाहिए इसके बाद डेढ़ सौ साल पुराने इस मंदिर के जीर्णोद्धार का प्रयास किया गया यह बड़े हर्ष का विषय है कि यहां पर सभी के सहयोग से यह कार्य संभव हुआ और अब यहां पर शनि भगवान के साथ-साथ शिव परिवार और पंचमुखी बालाजी भी स्थापित हुए हैं वही इस बारे में जब हमने रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि शनिदेव भगवान के मंदिर का जीर्णोद्धार बेहद खुशी की बात है। शनिदेव भगवान हमारे हर तकलीफ हर समस्या का समाधान करते हैं हमारे हर कासन का निवारण करते हैं हमें हर संकट से बचते हैं इसलिए उनके मंदिर को इस तरह से भव्य रूप से पुनर्निमित करना बहुत हर्ष का विषय है उन्होंने शनिदेव भगवान से प्रार्थना की की रानीगंज के लोगों को हर संकट से वह रक्षा करें वह रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने वी मंदिर के जीर्णोद्धार पर खुशी जताई उन्होंने कहा कि यह बेहद प्राचीन मंदिर है और जिस तरह से सभी के सम्मिलित प्रयास से इस मंदिर का नवीनीकरण किया गया है वह बहुत अच्छा है और अब यह मंदिर बेहद भव्य रूप में सबके सामने उभर कर आया है और यहां पर जिस तरह से शनिदेव भगवान के साथ-साथ शिव परिवार और पंचमुखी बालाजी के प्राण प्रतिष्ठा की गई है उसे श्रद्धालु बेहद खुश हैं वही रानीगंज शहर के टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव ने भी मंदिर के नवीनीकरण पर अपनी खुशी जताते हुए कहा कि जिस तरह से यहां पर मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है वह बहुत खुशी की बात है । उन्होंने कहा के श्रद्धालु इससे बहुत खुश हैं वही 91 नंबर वार्ड पार्षद राजू सिंह ने बताया कि यह बेहद प्राचीन शनि मंदिर है और इस मंदिर के नवीनीकरण के बाद जो भव्य तरीके से मंदिर सबके सामने उभर कर सामने आया है वह देखते ही बनता है। उन्होंने बताया कि यहां शनिदेव भगवान के साथ-साथ पंचमुखी बालाजी और शिव परिवार की भी प्रतिष्ठा की गई है इससे श्रद्धालु बेहद हर्षित हैं और मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में जिस तरह से श्रद्धालु उमड़कर आए हैं वह देखते ही बनता है

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment