रानीगंजः फिर विवादों में शुभदर्शिनी अस्पताल, महिला मरीज की मौत

single balaji

👉 डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप

रानीगंज : नेशनल हाईवे-19 के किनारे बांसड़ा के पास स्थित शुभदर्शिनी अस्पताल फिर एक बार विवादों के घेरे में है। आरोप है कि अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हो गई। इलाज में कोताही बरतने की वजह से महिला ने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर अस्पताल परिसर में उत्तेजना फैल गई। मृतका के परिजनों ने अस्पताल परिसर में नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मृतका बेनाली निवासी सनवारा खातून (20) के पिता, जो पेशे से बस ड्राइवर हैं, ने बताया कि कल शाम को उनकी बेटी को यहां भर्ती कराया गया था। आईसीयू में एडमिट कर लिया गया। शरीर में खून नहीं होने की बात कही गई। दो यूनिट खून जुगाड़ करने को कहा गया। उन्होंने किसी तरह से एक यूनिट ब्लड जुगाड़ करके दिया। करीब साढ़े छह हजार रुपए की दवा भी खरीदकर मुहैया कराई गई। इसके बावजूद मरीज का सटीक इलाज नहीं किया गया।

एक अन्य परिजन ने आरोप लगाया कि डॉ. अभिषेक घोष ने कल शाम को मरीज को भर्ती तो कर लिया, लेकिन एक बार भी मरीज को देखने नहीं आए। केवल फोन पर ही निर्देश देते रहे। सटीक इलाज नहीं मिलने के कारण ही मरीज की मौत हो गई। इसके लिए डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन जिम्मेवार है।

हालांकि, इस मामले में अस्पताल प्रबंधन या फिर संबंधित डॉक्टर का पक्ष नहीं मिल पाया है।

ghanty

Leave a comment