City Today News

रानीगंज नागरिक समिति ने सड़क की हालत और जाम को लेकर चेयरमैन को सौपा ज्ञापन

रानीगंज नागरिक समिति की ओर से शहर की सड़कों की स्थिति को लेकर सभा किया गया l सड़को का निर्माण की मांग को लेकर रानीगंज के नागरिक समिति के सदस्य रानीगंज बोरो कार्यालय के समक्ष सभा किये l उन्होंने दावा किया कि आसनसोल नगर पालिका से रानीगंज नगर पालिका का काम छीनने के बाद कहा गया था कि जितनी बड़ी नगर पालिका होगी, उतना ही अधिक विकास कार्य होगा, लेकिन रानीगंज व जामुड़िया को नगर निगम में शामिल करने के बाद अब तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ है l खासकर रानीगंज शहर में सड़कों की हालत के कारण आये दिन कुछ न कुछ दुर्घटनाएं होती रहती हैं l नागरिक समिति के लोगों ने सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर बोरो चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा l बोरो चेयरमैन मोजम्मेल हुसैन ने कहा कि बारिश के कारण काम रुका हुआ है, हमारा टेंडर पास हो चुका है और जल्द ही रानीगंज शहर की सभी सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा l बाकि सड़को पर हुए जाम और अतिक्रमण को लेकर कहा ये तो नागरिक समिति के लोग व्यवसाई है, वे लोग ही दुकान के सामने लोड अन-लोड करते है जिसके वजह से जाम लगता है l ये उन्हें ही ठीक करना है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment