रानीगंज।
गर्मियों में प्यास से राहत और समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश करते हुए मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा ने एक सराहनीय कदम उठाया। मंच की पहल और विमल कुमार सराफ व उनके परिवार के सहयोग से बल्लभपुर स्थित रामगोपाल सराफ विद्यापीठ और बालाजी मंदिर परिसर में आधुनिक वाटर कूलर मशीनें स्थापित की गईं। यह आयोजन स्व. बजरंग लाल सराफ और बिरमा देवी सराफ की स्मृति को समर्पित था।
इस अवसर पर उद्घाटन स्वयं विमल सराफ और उनके परिजनों ने किया। विद्यालय के बच्चों के बीच फूड पैकेट, पेन और चॉकलेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में विष्णु सराफ, सौरव सराफ, अध्यक्ष प्रतीक मोर, मुख्य सलाहकार राजेश जिंदल, सचिव अमित बाजाज, कोषाध्यक्ष अमित गोयल सहित मंच के अन्य सदस्य एवं महिला शाखा देवी शक्ति की सह-अध्यक्ष दीप्ति सराफ, प्रिया बजाज, शिखा सराफ, उदिता भुवालका और यशिका शर्मा मौजूद रहीं।
विमल सराफ ने कहा, “काफी समय से इच्छा थी कि बालाजी मंदिर के सामने वाटर कूलर लगाया जाए। यहां रोज हजारों लोग गुजरते हैं और गर्मी में पीने के पानी की समस्या रहती है। अब सभी को ठंडा और स्वच्छ पानी मिल सकेगा।”
राजेश कुमार जिंदल ने बताया कि विद्यालय में लगभग 1,400 विद्यार्थी पढ़ते हैं और बालाजी मंदिर में रोज हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। दोनों ही जगह वाटर कूलर लगने से विद्यार्थियों व आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
दीप्ति सराफ ने कहा कि बालाजी मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। यहां की बजरंगबली की मूर्ति स्वप्न आदेश के बाद स्थापित हुई थी और तब से यहां भव्य पूजा होती आ रही है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच और इसकी महिला शाखा हमेशा समाजहित के कार्यों में आगे रहती है।
स्थानीय लोगों ने भी इस पहल को जमकर सराहा और कहा कि गर्मी के दिनों में यह कदम जनता के लिए वरदान साबित होगा।











