• nagaland state lotteries dear

रानिगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल ने 350 विधवाओं और दिव्यांगों को मुफ्त राशन वितरित किया

रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल के तत्वावधान में हस्पताल में 350 विधवाओं एवं दिब्यांगो को बिना मूल्य राशन वितरण किया गया।
इसके साथ साथ 45 लाख की लागत वाली विश्व स्तरीय लेप्रोस्कोपिक मशीन का उद्घाटन किया गया।


इस मौके पर रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज्जामिल साहज़ादा,दीपक कुमार रूद्रा,स्वामी सुब्रतनंदजी महाराज,अड्डा के चेयरमैन कवि दत्ता,आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चाटर्जी,नरेश मारोड़िया,अशोक कुमार सराफ,मिथलेश उपाध्याय,रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के कर्णधार आरपी खेतान,समाजसेवी प्रदीप बाजोरिया और तमाम सदस्यगण उपस्थित थे।

Screenshot 2025 03 30 at 5.12.27 PM

इस मौके पर आरपी खेतान ने कहा कि हर महीने की तरह इस महीने भी विधवा महिलाओं और दिव्यांगों को एक महीने का मुफ्त राशन दिया गया इसके साथ ही उन्होंने मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी हॉस्पिटल में आधुनिकतम लेप्रोस्कोपिक मशीन लगाने की भी बात कही उन्होंने कहा कि आज से इस मशीन का उद्घाटन किया गया इससे यहां पर आने वाले मरीजों को इलाज मिलने में और सहूलियत होगी उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से अस्पताल में लगातार चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि क्योंकि अब रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल परिसर में और कुछ नया करने की गुंजाइश नहीं है क्योंकि अब यहां पर स्थान उतना ज्यादा नहीं है इसलिए किसी वेस्टेड सरकारी जमीन को अगर मारवाड़ी रिलीफ समिति अस्पताल को दिया जाए तो वह वहां पर नए-नए यूनिट लगा सकते हैं जिससे लोगों को चिकित्सा सेवा पानी में और सहूलियत होगी खासकर गरीब तबके के लोगों को विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा मिलेगी

ghanty

Leave a comment