जेके नगर (रानीगंज) : रानीगंज थाना के निमचा फांड़ी अंतर्गत चपुई कोलियरी इलाके में रहने वाले बीएसएफ जवान गणेश यादव के असामयिक निधन से पूरा इलाका गमगीन हो गया। गणेश विगत दस वर्षों से देश सेवा में तैनात थे। वर्तमान में वे महाराष्ट्र के पुणे स्थित बीएसएफ कैंप में पदस्थ थे। एक वर्ष पूर्व वे अपनी पत्नी प्रियंका और तीन बच्चों के साथ पुणे में ही रह रहे थे। प्रतिदिन की तरह सब-कुछ सामान्य था, अचानक 23 दिसंबर को खाना बनाते समय पाइपलाइन वाली गैस लीक कर गई, जिससे रसोई में आग लग गई।
पत्नी को आग में झुलसते देख उन्हें बचाने के लिए गणेश कमरे में कूद पड़े। उनकी पत्नी तो बच गई परंतु दुर्भाग्यवश वे बुरी तरह से झुलस गए। चिल्लाते हुए वे घर से निकल कर पड़ोसी का दरवाजा खटखटाया। पड़ोसी ने अपने घर से कम्बल लाकर दोनों पति-पत्नि को लपेटकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल जाने के क्रम में आग से झुलसे जवान गणेश यादव की मृत्यु हो गई और पत्नी प्रियंका यादव अस्पताल में इलाजरत है।
शनिवार की सुबह जवान गणेश यादव का शव बीएसएफ द्वारा ससम्मान उनके आवास पर लाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के सभी लोग उनके आवास पर इकट्ठा हो गए। इस दौरान लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता की जय एवं गणेश यादव अमर रहे के नारे लगाए।

हंसमुख, मिलनसार स्वभाव के धनी जवान गणेश यादव की असामयिक मौत से चपुई-रोटीबाटी इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। दाह संस्कार के लिए उन्हें डामरा स्थित दामोदर नदी घाट ले जाया गया। जहां नदिया जिले से आए बीएसएफ के 10 सदस्यीय टीम ने एयर फायरिंग कर उन्हें सलामी देकर पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। मृतक का एकमात्र चार वर्षीय पुत्र आकर्ष ने मुखाग्नि दी। श्मशान घाट पर हजारों की संख्या में लोगों ने नम आंखों से गणेश यादव को विदाई दी। गणेश अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता, बड़े भाई-भाभी और उनके तीन बच्चों को छोड़कर चले गए।











