रानीगंज : व्यवसायी नसीम खान के ठिकानों पर GST की रेड, खंगाले जा रहे दस्तावेज

single balaji

👉 सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में केंद्रीय बल के जवान तैनात

रानीगंज : शहर के बड़े कारोबारियों में शामिल नसीम खान के आवास, ठिकानों और प्रतिष्ठान पर शनिवार को वस्तु एवं सेवा कर (GST) की टीम ने छापेमारी की। अधिकारियों की टीम दुर्गापुर से आई है। सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में केंद्रीय बल के जवान तैनात थे। इस एक्शन से शहर में हड़कंप है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नसीम खान के शहर के बड़े डीलर व स्टॉकिस्ट में से एक हैं। उनका जनरल सामानों को बाहर से मंगाकर बेचने का कारोबार है। इनमें मसाला, पेस्ट, पान मसाला, सिगरेट, बीड़ी और किराना से जुड़ी वस्तुएं शामिल हैं। उनके रानीगंज बाजार (मारवाड़ी पट्टी) स्थित दुकान व गोडाउन, चूड़ी पट्टी स्थित पुराने आवास और राजाबांध मोड़ स्थित नये आवास में एक साथ रेड डाली गई। पिछले 5-6 घंटों से जीएसटी अधिकारियों की टीम सघन जांच कर रही है। आय-व्यय के सारे हिसाब और इससे जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

जीएसटी की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद इस मामले में सभी जानकारियां साझा की जाएंगी। रेड के दौरान नसीम के ठिकानों को केंद्रीय बल ने अपने घेरे में ले लिया है। किसी को भी अंदर जाने या फिर अंदर से बाहर आने की मनाही है। आरोप है कि नसीम के फर्मों द्वारा गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) जमा नहीं किया गया। हालांकि दुकान मालिक नसीम खान ने कहा, “यह पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया है। हम अपने वकील से परामर्श कर रहे हैं। कुछ कंपनियों की ओर से हमारे यहाँ टैक्स भुगतान की स्थिति की जाँच की जा रही है। हमने सारा टैक्स समय पर जमा किया है और GST अधिकारियों को हर तरह का सहयोग दे रहे हैं ताकि प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी हो सके।”

NOTE- ये खबर अपडेट हो रही है। अधिक जानकारी के लिए बने रहिए CITY TODAY NEWS NETWORK के साथ।

ghanty

Leave a comment