रानीगंज में दुर्गा पूजा समितियों को मिला ₹1.10 लाख अनुदान का चेक, तैयारी तेज़

single balaji

पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े पर्व दुर्गापूजा के मद्देनज़र रानीगंज में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। रानीगंज थाने के सौजन्य से सीआर रोड स्थित सीताराम जी भवन में इस बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें दुर्गापूजा समितियों को सरकारी अनुदान के चेक सौंपे गए।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के मुताबिक इस वर्ष राज्य की सभी पंजीकृत दुर्गा पूजा समितियों को 85 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने बिजली बिल में छूट समेत कई सुविधाएं भी देने का निर्णय लिया है।

बैठक में जिला सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस रानीगंज शहर अध्यक्ष रुपेश यादव, बोरो चेयरमैन मुज्जमिल साहज़ादा, पार्षद नेहा साव, पंचायत अध्यक्ष दीपिका चटर्जी, मीना धीवर, रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान, डीसी धुर्बो दास, रानीगंज थाने के प्रभारी विकास दत्ता समेत कई अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

डीसी धुर्बो दास ने कहा कि स्थानीय पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया और बैठक का उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना और समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देना था। उन्होंने बताया कि सभी समितियों को सुरक्षा गाइडलाइन और आपातकालीन नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं।

रानीगंज थाने के प्रभारी विकास दत्ता ने पूजा समितियों से अपील की कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करें और प्रशासन के साथ मिलकर दुर्गोत्सव को सफल बनाएं। बैठक में भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण और सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई।

पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार द्वारा अनुदान राशि बढ़ाए जाने और बिजली बिल में छूट दिए जाने पर खुशी जताई और कहा कि इससे त्योहार की तैयारियों में आर्थिक मदद मिलेगी।

रानीगंज के लोगों ने भी उम्मीद जताई कि इस बार दुर्गा पूजा पहले से ज्यादा भव्य होगी और प्रशासन व समितियों के सहयोग से शांति व सौहार्द का माहौल बनेगा।

ghanty

Leave a comment