रानीगंज। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की 64वीं वार्षिक बैठक शनिवार को धूमधाम से आयोजित हुई। बैठक में पिछले साल के अकाउंट्स ऑडिट रिपोर्ट को पेश कर पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही अगले वर्ष के लिए भी चेंबर के ऑडिटर विजय बर्नवाल को दोबारा नियुक्त किया गया।
बैठक की सबसे खास बात रही 75 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यवसायियों को सम्मानित करने का अनूठा आयोजन। चेंबर ऑफ कॉमर्स की कोषाध्यक्ष रूबी गढ़वाला ने बताया कि इस बार 64 वरिष्ठ व्यवसायियों को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष लकी ड्रा भी रखा गया जिसमें आकर्षक और उपयोगी उपहार वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी मौजूद रहे। इसके अलावा चेंबर के मुख्य सलाहकार आरपी खेतान, अध्यक्ष रोहित खेतान, चेयरमैन अरुण भर्तिया, महासचिव अरुमय कुंडू, प्रदीप बाजोरिया, मनोज केसरी समेत कई उद्योगपति और पदाधिकारी शामिल हुए।
रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स का यह आयोजन न केवल व्यवसायियों को एकजुट करने का प्रतीक बना बल्कि समाज में वरिष्ठ उद्यमियों के योगदान को सम्मानित करने की मिसाल भी पेश की। स्थानीय कारोबारियों ने इसे रानीगंज के व्यापारिक इतिहास का “गोल्डन मोमेंट” बताया।
कार्यक्रम में पारंपरिक संगीत, लाइट स्नैक्स और नेटवर्किंग सेशन भी आयोजित किए गए, जिसने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।