City Today News

monika, grorius, rishi

रोजमर्रा के वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर टास्क फोर्स की नजरदारी, रानीगंज में निरिक्षण अभियान

रानीगंज : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में फलों और सब्जियों सहित रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी पर नाराजगी व्यक्त की l इसके बाद पूरे राज्य में जिला प्रशासन की टास्क फोर्स सक्रिय हो गयी है l जिसके तहत बुधवार को आसनसोल दुर्गापुर के विभिन्न बाज़ारो में टास्क फोर्स की छापमारी चली और आज रानीगंज बाजार में निरिक्षण किया गया l

सहायक निदेशक कृषि विपणन एवं मापतौल विभाग के अधिकारी एवं बीडीओ ने आज रानीगंज बाजार का दौरा किया। उन्होंने बाजार में दुकानदारों द्वारा उपयोग किए जाने वाले तौल कांटों का निरीक्षण किया l साफ-सफाई से उत्पाद बेचने पर जोर दिया। साथ ही कटे हुए फल और सब्जियां न रखने की भी हिदायत दी गई है l

इस अवसर पर पश्चिम बर्दवान जिले के कृषि विपणन के सहायक निदेशक दिलीप मंडल, रानीगंज के बीडीओ शुभदीप गोस्वामी, कृषि विपणन निरीक्षक सौगत रॉय, विधिक माप विज्ञान निरीक्षक सौथम डे, रानीगंज बोरो के चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा अंसारी और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment