रानीगंज : रानीगंज थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 36 के सियारसोल राज हाई स्कूल के समक्ष तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी का पोस्टर फाड़े जाने की घटना से उत्तेजना फैल गई। बता दें कि 7 नवंबर को ही अभिषेक बनर्जी का जन्मदिन है और इसी दिन सुबह घटी इस घटना से तृणमूल के स्थानीय कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।
पार्षद ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस ने की जांच, कोई गिरफ्तारी नहीं
आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य एवं वार्ड 36 के तृणमूल पार्षद दिव्येंदु भगत ने इस घटना को लेकर रानीगंज थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला
टीएमसी सूत्रों ने बताया कि सियारसोल राज हाई स्कूल के समक्ष पार्टी की ओर से वोट रक्षा कैंप लगाया गया है, जहां से एसआईआर को लेकर आम लोगों को विस्तृत जानकारी मुहैया कराई जा रही है। इस कैंप के मुख्य द्वार पर एक ओर मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी तो दूसरी ओर पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी की तस्वीर लगाई गई थी। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों की नजर अभिषेक के फटे पोस्टर पर पड़ी तो इसकी सूचना तृणमूल के स्थानीय नेताओं-कार्यकर्ताओं को दी गई।
पार्षद ने बीजेपी-माकपा पर लगाया आरोप
पार्षद श्री भगत ने बताया कि सुबह जब वे यहां पहुंचे तो देखा कि पार्टी महासचिव का पोस्टर फटा हुआ है। आज अभिषेक बनर्जी का जन्मदिन है, उसी दिन ऐसी घटना होना काफी दुखद है। भगत ने घटना के लिए बीजेपी और माकपा समर्थित बदमाशों को जिम्मेवार ठहराया है और पुलिस से कड़ी व त्वरित कार्रवाई की मांग की है।












