रामपुर MVI की लूट: ट्रक चालकों की ज़िंदगी नरक से भी बदतर!

unitel
single balaji

डुबुरडिही/रामपुर, पश्चिम बर्धमान:
झारखंड-बंगाल सीमा के पास स्थित डुबुरडिही चेकपोस्ट से लेकर चौरंगी मोड़ तक का इलाका आज ट्रक चालकों के लिए खौफ का पर्याय बन गया है। यहां बने रामपुर MVI चेकपोस्ट पर हर दिन ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली की जा रही है। MVI अधिकारियों के नाम पर न केवल भारी-भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है, बल्कि वकीलों और पत्रकारों तक को अपमानित किया जा रहा है।

तीन दिन पहले राजस्थान से मार्बल लादकर आ रहे ट्रेलर RJ 14 JG 1751 को सिर्फ 3 टन ओवरलोड के आरोप में रोका गया और ₹32,000 का जुर्माना ठोक दिया गया। ट्रक चालक खुर्शीद का कहना है कि “मैं जुर्माना देने को तैयार था, पर मेरे माल का भी तो मूल्य है! क्या 3 टन माल भी सरकार ले जाएगी?” उन्होंने तौल की मांग की, पर किसी ने एक न सुनी।

मामला तब और गरमा गया जब वकील को बुलाया गया और उसे भी अपमानित कर भगा दिया गया। आखिरकार जब स्थानीय पत्रकार पहुंचे, तब जाकर ₹6,200 में ट्रक छोड़ा गया। अब सवाल उठता है—बाकी ₹26,000 कहां गए?

“MVI का यह ‘कट मनी कल्चर’ कब रुकेगा?”

चालकों का आरोप है कि जो दलालों को पैसे देते हैं, उनकी ओवरहाइट और ओवरलोड गाड़ियां आराम से पार हो जाती हैं, लेकिन जो विरोध करते हैं, उन पर मनमाने जुर्माने लगाए जाते हैं।

कई बार MVI पेट्रोलिंग गाड़ियां ट्रकों का पीछा करते हुए हादसे का कारण बन चुकी हैं। दुर्घटना होने पर अधिकारी भाग जाते हैं, और दोष ट्रक चालकों पर मढ़ दिया जाता है।

राज्य सरकार मौन, ट्रक चालक बेहाल

ट्रक यूनियनों का कहना है कि यह लूट दिनदहाड़े हो रही है, और सरकार से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। ड्राइवर कहते हैं, “हम अपना पेट काटते हैं ताकि माल समय पर पहुंचे, और यहां हमारा सब कुछ लूटा जा रहा है।”

क्या राज्य सरकार इस डकैती पर चुप बैठी रहेगी?
क्या रामपुर MVI चेकपोस्ट का यह ‘भ्रष्टाचार अड्डा’ यूं ही चलता रहेगा?

अब वक्त आ गया है कि सरकार जवाब दे—यह ट्रक चालकों की नहीं, कानून के राज की लड़ाई है।

ghanty

Leave a comment