City Today News

monika, grorius, rishi

शिल्पांचल में रामनवमी की धूम, 18 को बाइक रैली 19 को शोभायात्रा

IMG 20240417 WA0149

पूरे देश के साथ आसनसोल शिल्पांचल में भी रामनवमी धूमधाम के साथ मनाया गया l शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 50 जगह रामनवमी के उपलक्ष में प्रभु श्री राम की मूर्तियां बैठाई गई थी l विश्व हिंदू परिषद राहालेन और केंद्रीय कमेटी, एनएस रोड मालिया बागान, महावीर स्थान जीटी रोड सहित शिल्पांचल के कई क्षेत्रों में राम जी के आकर्षक मूर्तियां बैठाई गई थी और भक्तिभाव के साथ यहां पूजा अर्चना किया गया l

IMG 20240417 WA0150

वही श्री राम जन्म महोत्सव कमेटी के बैनर तले विश्व हिंदू परिषद के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राम जी का जन्म उत्सव मनाया जाएगा l श्री राम जन्म महोत्सव कमेटी के विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी त्रिपुरारी गुप्ता, नन्दलाल प्रसाद गुप्ता, धीरज कुमार बरनवाल ने जानकारी दी कि 17 अप्रैल को म्युनिसिपल पार्क के पास पूजा अर्चना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा l 18 अप्रैल जीटी रोड दुर्गा मंदिर से बाइक रैली निकाली जाएगी, जो जीटी रोड होते हुए बी एन आर से कोर्ट मोड कोर्ट मोड़ के बाद इस्को गेट इसको गेट के बाद त्रिवेणी मोड़ त्रिवेणी मोर से स्टेशन रोड हनुमान मंदिर के पास कुछ देर के लिए बाइक रैली रुकेगी फिर वहां से बाइक रेली निकलेगी तो टाउन पूजा के पास स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर पूजा अर्चना कर बस स्टैंड से शांति नगर से सीधा पानी टंकी मोड से एसबी गोरई रोड होते हुए राहालेन में आकर समाप्त होंगी l

IMG 20240417 WA0147

इसके बाद 19 तारीख को प्रातः पूजा पाठ का आयोजन किया जाएगा l और संध्या के वक्त शिल्पांचल के सभी पूजा कमेटी द्वारा मूर्ति राहालेन में एकत्रित होंगे l वहां से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी l यह शोभा यात्रा राहालेन, एन एस रोड, मैदा कल मोड, नूरुद्दीन रोड, शनि मंदिर से जीटी रोड होते हुए हाटन रोड और फिर रामधनी मोड़ से टर्न कर एन एस रोड होते हुए वापस राहालेन में आकर समाप्त होगी l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment