जमुरिया:राम नवमी के पावन अवसर पर मंगलवार को जमुरिया में विश्व हिंदू परिषद द्वारा बाबा द्वातेश्वर धाम से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। यह शोभायात्रा थाना मोड़, बाज़ार, सिनेमा मोड़ होते हुए पुनः थाना मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर पर समाप्त हुई।
भक्ति में डूबे इस माहौल में हर उम्र के लोग – बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं – राम धुन में झूमते दिखे। यात्रा मार्ग को फूलों, भगवा पताकाओं और जय श्रीराम के नारों से सजाया गया था। पूरा इलाका राममय हो गया था।
✨ नेताओं की उपस्थिति से शोभा बढ़ी
इस धार्मिक आयोजन में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की।
सत्ताधारी दल की ओर से:
- जमुरिया बोरो चेयरमैन शेख शानदार,
- आलोक दास,
- घनश्याम जायसवाल,
- गोपी धीवर,
- मृदुल चक्रवर्ती,
- श्रावणी मंडल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
भाजपा की ओर से:
- आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल,
- संतोष सिंह,
- तापस रॉय,
- सुब्रत घोषाल ने भी शोभायात्रा में शामिल होकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया।
🤝 हिंदू-मुस्लिम एकता की छवि बनी मिसाल
सबसे खास बात यह रही कि राम नवमी के इस आयोजन में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की शानदार मिसाल देखने को मिली।
मुस्लिम समाज के लोगों –
- बड़कू रैन,
- मतलू भाई
आदि ने श्रद्धालुओं के लिए शरबत और ठंडा पानी वितरण कर इंसानियत और भाईचारे की भावना को मजबूत किया।
💧 जलसेवा में जुटे रहे कई संगठन
श्याम दीवाने, श्याम परिवार और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं ने जगह-जगह जल शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाई। भीषण गर्मी में यह सेवा अत्यंत सराहनीय रही।