आसनसोल: कोलकाता आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर पर अत्याचार और बलात्कार के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर भारतीय मानवाधिकार संघ (पश्चिम बर्दवान जिला) द्वारा रूपनारायणपुर डीएवी पब्लिक स्कूल से डाबर मोड़ बस स्टैंड तक एक जुलूस निकाला गया। इस मार्च में विभिन्न आयु वर्ग की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया और “We Want Justice” का नारा बुलंद किया।
इस समय पूरे देश में केवल एक ही मांग गूंज रही है – “We Want Justice”। एक महिला डॉक्टर पर अत्याचार और बलात्कार की गूंज ने कई राजनीतिक दलों की कुर्सियां हिला दी हैं, लेकिन आम जनता का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर, अब यह मामला सीबीआई के हाथों में चला गया है।