चिरकुंडा: देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित राजीव गांधी की जयंती चिरकुंडा के तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी में स्थित आरसीएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश चंद्र झा के आवासीय कार्यालय में मनाई गई।
सुरेश चंद्र झा और अन्य लोगों ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मोहम्मद अमीरुल्लाह, नागेंद्र कुमार सिंह, शशिभूषण नाथ तिवारी, निशिकांत मिश्रा, महादेव मिश्रा, विनय कुमार सिंह, मंतोष यादव, परमानंद सिंह, भोला दास, जितेंद्र मिश्रा और अन्य लोग उपस्थित थे।