City Today News

monika, grorius, rishi

बकरी चोरी के आरोप मे दो युवकों की लात घुसों से पिटाई स्थिति गंभीर

आसनसोल : आसनसोल बाराबनी के लालगंज इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस घटना मे फेरी करने वाले दो युवकों को बकरी चोरी के आरोप मे इलाके के लोगों ने उनकी लात घुसों से जमकर पिटाई कर दी है l पिटाई से दोनों युवकों की हालात काफी गंभीर बताई जा रही हैं l यहीं नही पिटाई करने वाले युवकों ने पूरी घटना की विडिओ फुटेज भी बनाई हैं l जिस विडिओ को उन्होने अपने सोसल मिडिया पर वायरल भी किया हैं l जिस वायरल विडिओ फुटेज को देख मोब लीचिंग के शिकार हुए दोनों युवकों की पहचान हुई है l दोनों युवक आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रेलपार मौसदी मोहल्ला के रहने वाले हैं l एक का नाम मोहमद आमिर और दूसरे का नाम मुस्लिम हक बताया जा रहा है l

IMG 20240811 WA0022

वायरल विडिओ को देख दोनों युवकों के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है, वहीं इलाके के लोगों के साथ -साथ पश्चिम बर्धमान जिले के एआईएमआईएम नेता दानिश अजीज ने भी घटना की निंदा की है और घटना के पीछे प्रशासन व राज्य सरकार की विफलता बताई है l यहीं नही दानिस अजीज के साथ – साथ स्थानीय लोगों ने दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है l स्थानीय लोगों ने रेलपार स्थित जहांगिरी मोहल्ला पुलिस फाड़ी का भी घेराव किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मोब लीचिंग के शिकार हुए दोनों युवकों को थाने मे नही रखकर उचित इलाज उपलब्ध करवाने की मांग की है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment