• nagaland state lotteries dear

आसनसोल एटीएम से पैसे निकालते समय रहें सावधान, क्लिप मिली, हंगामा

आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के दीपूपाड़ा स्थित एसबीआइ के एटीएम में फिर से गड़बड़ी हुई है l सोमवार शाम को एटीएम बंद पाए गए। इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था l इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की हैं l इससे पहले भी यहां इसी तरह की घटना हो चुकी है। आसनसोल के रेलपार अंतर्गत दीपूपाड़ा में एक सरकारी बैंक एसबीआई के एटीएम से कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई थी। एक व्यक्ति के एटीएम से 5000 तो नहीं निकले, लेकिन उसके मोबाइल पर 5000 निकलने का मैसेज जरूर आ गया, जिससे वह काफी घबरा गया l जब वह एटीएम के पैसे नहीं निकलता देखा वह पूरी तरह से हताश हो गया, तो एटीएम के अंदर मौजूद एक व्यक्ति से उसने पूरी घटना बताई l व्यक्ति ने एटीएम को ठीक से जांचा तो पाया कि एटीएम में इस बार भी पहले की तरह ही एक क्लिप लगी है, जहां से पैसे निकाले जा रहे हैं। जैसे ही क्लिप सामने आई और उसके पीछे पैसे फंसे पाये गये l मौके पर मौजूद रेलपार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव आशीष कृष्ण चट्टोपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने कहा, इलाके में सरकारी बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ का मामला यह पहली बार नहीं है कि यह घटना तब हुई जब बाजार खुला था और आसपास लोग थे, इसलिए आदमी बच गया l लेकिन अगर यह घटना रात में होती तो कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने कहा कि इस एटीएम में कोई नहीं था, लेकिन एक भी कैमरा काम नहीं कर रहा था, सरकारी बैंक होने के बावजूद ऐसी लापरवाही क्यों की जा रही थी l फिलहाल जांच शुरू कर दी गई l ज्ञात हो की इससे पहले भी ऐसी ही घटना इसी क्षेत्र में हो चुकी हैं l

ghanty

Leave a comment