City Today News

monika, grorius, rishi

आसनसोल के बुद्धिजीवी उतरे सड़को पर पीड़िता के परिवार को मिले न्याय : जितेंद्र तिवारी

सोमवार को आसनसोल के रविंद्र भवन के ठीक सामने से रविंद्र मूर्ति से लेकर आसनसोल कोर्ट स्थित गांधी मूर्ति तक पैदल मार्च करते हुए आसनसोल के बुद्धिजीवी और बुजुर्गों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और उसकी बेरहमी से हत्या के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रतिवाद किया।

इस कार्यक्रम में आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आसनसोल के बुद्धिजीवी और बुजुर्ग आज सड़कों पर उतरे हैं। यहां किसी भी राजनीतिक पार्टी का रंग नहीं है; सभी आम जनता और आसनसोल की संस्कृति को संजोने वाले बुद्धिजीवी इकट्ठा हुए हैं। सभी ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और उसकी हत्या के प्रतिवाद स्वरूप इस पदयात्रा में शामिल होकर विरोध जताया।

मोमबत्ती जलाकर सभी ने मृत पीड़िता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अगर आज हमने इसका प्रतिवाद नहीं किया, तो कल हमारे बच्चों के साथ भी ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। इस प्रतिवाद के जरिए हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि वह सतर्कता से आम जनता की रक्षा शुरू करे। इसके साथ-साथ आम जनता को भी नारियों के प्रति सजग रहना होगा और उनका सम्मान करना होगा। हमें पुरुषों को भी अपने चरित्र में सुधार लाना होगा। हम इस दुखद घटना में पीड़िता के परिवार के साथ खड़े हैं।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment