City Today News

monika, grorius, rishi

मेयर दफ़्तर के सामने धरना प्रदर्शन पानी की मांग पर

आसनसोल नगर निगम के 43 नंबर वार्ड तलपुकुरिया इलाके के लोगों ने आकर आसनसोल नगर निगम के मेयर दफ्तर के चेंबर के ठीक सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया, इन लोगों की मांग है कि उनके क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है जब तक पानी नहीं आएगा हम लोग यहीं पर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे मेयर हमें खाना खिलाएगा और मेयर ही हमें पानी पिलायेगे हम लोग मेयर से अनुरोध है कि हमारी जो समस्या है तुरंत सुने और हल करें , वही इस विषय पर 43 नंबर वार्ड की काउंसलर आमना खातून भी पहुंची तो उनसे नोक झोक प्रदर्शनकारियों से हो गई ,,उसके बाद काउंसलर ने कहा कि यह सब तृणमूल के लोग यहां पर आकर झमेला कर रहे हैं जब पहले से ही हम यहां पर डेपूटेशन लेकर आए थे, मेयर साहेब से मिलने तो आज ही के दिन इन लोगों को भी आना था यह राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है मेयर साहब अभी है नहीं, हम आने से ही उनको डेपूटेशन देंगे

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment