प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए आसनसोल से श्रद्धालुओं का सैलाब

unitel
single balaji

प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए आसनसोल से हजारों श्रद्धालु रेल मार्ग के जरिए रवाना हुए। शुक्रवार सुबह से ही आसनसोल रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा प्लेटफार्म खचाखच भरा नजर आया।

श्रद्धालुओं ने बताया कि वर्षों बाद यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ है, इसलिए वे सनातन परंपरा के अनुसार महाकुंभ स्नान करने जा रहे हैं। प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई, जिससे यात्रियों को सीटें मिलने में कठिनाई हुई।

रेलवे प्रशासन भी इस भारी भीड़ को संभालने के लिए सतर्क नजर आया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए, लेकिन भीड़ के कारण अव्यवस्था भी देखने को मिली। बावजूद इसके, लोगों में कुंभ स्नान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।

ghanty

Leave a comment