आसनसोल नगर पालिका क्षेत्र में कई तालाबों को अवैध रूप से भर दिया गया है l इसकी शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आसनसोल के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के किनारे कई इलाकों का दौरा किया l आसनसोल नॉर्थ थाने की पुलिस और प्रशासन के अधिकारी गुरुवार को फर्चून पार्क और पलाशडीही इलाका का निरीक्षण के बाद आसनसोल नगर निगम के सहायक अभियंता प्रसेनजीत मंडल ने कहा कि अवैध तालाबों की शिकायत पर निरीक्षण किया गया है l इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जायेगी l अवैध जमीन व तालाब भरने की शिकायत पर परिदर्शन करने पंहुचे हैं l पांच प्लाट चिन्हित किया गया हैं l इस बिषय की जानकारी उच्च अधिजारी को दिया गया हैं l ज्ञात हो की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अवैध जमीन कब्ज़ादारों पर कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया था l उसके बाद से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने तबड़तोड़ कार्यवाही की हैं l