कल कुछ खबरों में एक खबर प्रकाशित हुई थी, जिसका असर दिखा चौरंगी फड़ी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है l दूसरे राज्यों में आलू का निर्यात बंद होने के बाद बंगाल-झारखंड सीमा पर आलू की गाड़ियों से दलालों द्वारा एंट्री के नाम पर दलाली का सिलसिला शुरू हो गया l खावरो के मुताबिक एंट्री के तौर पर 500 रुपए लिये जा रहे हैं। कल खबर में प्रकाशित होने के बाद ही प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस ने जयंत अधिकारी (33) उर्फ चीकू दा को गिरफ्तार कर सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया l गिरफ्तारी के बाद भी दलाल अपना काम जारी रखे हुए हैं l पुलिस लगातार बांग्लादेश और झारखंड की सीमा पर यातायात रोक रही है l चौरंगी चौकी के गार्ड और पुलिस आलू की गाड़ी की तलाशी ले रहे हैं l पुलिस बैरिकेडिंग लगा कर आलू गाड़ियों को वापस भेज रही है l किन्तु सोमवार की सुबह अचानक एक अल्लू लड़ा ट्रक बैरिकेडिंग तोड़ कर फरार हो गया l थोड़े के लीये पुलिस ओर सिविक कर्मी बच गये नहीं तो दुर्घटना हो सकती थी l