फिर आलू के निर्यात पर बंगाल पुलिस ने रोक लगा दी, डिबुडीह चेकपोस्ट पर कई लॉरी खड़ी

पुलिस प्रशासन ने दूसरे राज्यों में आलू के निर्यात पर रोक लगा दी है l आसनसोल के कुल्टी में बंगाल-झारखंड सीमा के डीबुडीही चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा आलू लदी लॉरी को वापस लौटाया जा रहा है l तीरपाल को खोला जाता है और यदि उसमें आलू लदा होता है, तो उसे दोबारा उसी स्थिति में लौटा दिया जाता है l आलू से लदी लॉरी राज्य से बाहर नहीं जा सके इसलिए आलू से लदी ढेरों लॉरी राष्ट्रीय सड़क संख्या 19 पर खड़ी है l तीन से चार दिनों तक ट्रक खड़ी रहने से ड्राइवरो को काफ़ी परेशानी हो रही है l उन्होंने कहा कि यदि आलू अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचते हैं, तो आलू सड़ने पर आर्थिक नुकसान होगा l

ghanty

Leave a comment