City Today News

monika, grorius, rishi

अभिमन्यु कुमार की अपील: पोलियो मुक्त भारत के लिए आगे आएं

चिरकुंडा: चिरकुंडा नगर परिषद के तहत हाउसिंग कॉलोनी में पल्स पोलियो कार्यक्रम में भाग लेते हुए युवा नेता अभिमन्यु कुमार ने चिरकुंडा के सभी लोगों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जितने अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी, उतनी ही जल्दी इस महामारी को चिरकुंडा और पूरे देश से मिटाया जा सकेगा।

पोलियो ड्रॉप कार्यक्रम की सरकारी कर्मचारी बेबी सिंह ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment