PM मोदी की बंगाल की जनता से भावुक अपील, कहा- ‘एक बार BJP को मौका देकर देखिए’

single balaji

👉 मोदी बोले- बंगाल में कमीशनखोरी वाली सरकार, कई प्रोजेक्ट अटके

👉 कहा- TMC मेरा विरोध हजार बार करे, लेकिन राज्य का विकास क्यों रोक रही?

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोलकाता एयरपोर्ट से नदिया जिले के राणाघाट अंतर्गत ताहेरपुर में आयोजित कार्यक्रम को फोन से वर्चुअली संबोधित किया। मोदी ने कहा- ऐसा नहीं है कि बंगाल के विकास के लिए पैसों की कमी है, लेकिन यहां की तृणमूल सरकार सिर्फ कट और कमीशन में लगी रहती है। पीएम ने बंगाल की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि बंगाल की जनता से हाथ जोड़कर आग्रह करता हूं कि एक बार भाजपा को मौका देकर देखिए। भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाकर देखिए। फिर देखिए कितनी तेजी से यहां विकास होता है।

PM ने कहा- आज भी बंगाल में हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट अटके हुए हैं। मैं बंगाल की जनता के सामने अपनी पीड़ा रखना चाहता हूं। TMC को मोदी का विरोध करना है तो करे, 100 बार करे, हजार बार करे। लेकिन मैं ये नहीं समझ पा रहा हूं कि बंगाल के विकास को क्यों रोका जा रहा है।

PM ने अपने संबोधन से पहले ₹3,200 करोड़ के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया। PM सुबह करीब 10.40 बजे दिल्ली से कोलकाता पहुंचे थे। वहां से हेलिकॉप्टर से ताहिरपुर रवाना हुए। हालांकि, घने कोहरे के कारण हेलिकॉप्टर कुछ देर तक हेलीपैड के ऊपर मंडराने के बाद वापस कोलकाता लौट गया।

5 15

बंगाल में वोटर्स लिस्ट का स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) ड्राफ्ट जारी होने के बाद मोदी का यह पहला और पिछले पांच महीनों में तीसरा दौरा है। प्रधानमंत्री बंगाल के बाद आज शाम दो दिनों के लिए असम दौरे पर जाएंगे। असम में ​₹​​​​​15,600 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे।

बंगाल के लोग TMC के कुशासन से परेशान

बंगाल पहुंचने से पहले ही मोदी ने बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- बंगाल के लोगों को केंद्र सरकार की कई स्कीमों का फायदा मिल रहा है, लेकिन वे तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से परेशान हैं।

PM ने लिखा- बंगाल में तृणमूल की जनता से लूटपाट और डराने-धमकाने की सारी हदें पार हो गई हैं। इसलिए आज BJP ही लोगों की एकमात्र उम्मीद है।

मोदी का आरोप- TMC घुसपैठियों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रही

प्रधानमंत्री ने कहा- लोगों को TMC की साजिशों से सावधान रहने की जरूरत है। वे घुसपैठियों को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि कुछ लोगों ने ‘गो बैक मोदी’ के बोर्ड लगा रखे हैं। इससे बेहतर होता कि पश्चिम बंगाल की हर गली और खंभे पर ‘गो बैक घुसपैठिए’ लिख दिया जाता।

मोदी बोले- त्रिपुरा की तुलना में बंगाल विकास के मामले में पिछड़ रहा

प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा से बंगाल की तुलना करते हुए कहा- वामपंथी शासन ने तीन दशकों के अपने शासनकाल में त्रिपुरा को बर्बाद कर दिया था, लेकिन भाजपा को अपनाने के बाद राज्य तेजी से विकास कर रहा है। भाजपा शासित त्रिपुरा की तुलना में बंगाल विकास के मामले में पिछड़ रहा है, जबकि त्रिपुरा तेजी से प्रगति कर रहा है।

PM बोले- मौसम ने कठिनाइयां पैदा कीं, लेकिन मैं फिर आऊंगा

PM ने कहा- इस बार मौसम ने कठिनाइयां पैदा की हैं। इसके कारण मैं कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सका। मैं वैसा नहीं हूं कि मौसम की परेशानी को भी राजनीति के रंग में रंग दूं। मैं वादा करता हूं कि फिर आऊंगा। आपके दर्शन करूंगा। बार-बार आऊंगा।

PM बोले- बंगाल और बंगाली भाषा ने भारतीय संस्कृति को समृद्ध किया

बंगाल और बंगाली भाषा ने भारत के इतिहास और संस्कृति को लगातार समृद्ध किया है। ‘वंदे मातरम’ ऐसी ही एक रचना है। पूरा देश ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है, जिस पर संसद में भी चर्चा हुई। इस धरती ने देश को बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जैसा ऋषि दिया है। बंकिम बाबू ने गुलाम भारत में वंदे मातरम के जरिए देश को नई चेतना दी।

ghanty

Leave a comment