[metaslider id="6053"]

पीएम मोदी आज कोलकाता में, तीन मेट्रो रूटों सहित 5200 करोड़ की देंगे सौगात, करेंगे सवारी

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे तीन मेट्रो रूटों सहित 5200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात बंगालवासियों को देंगे. गत तीन माह में यह उनका तीसरा बंगाल दौरा है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता में एक साथ तीन नए मेट्रो खंडों पर यहां एक दिन में रिकार्ड करीब 14 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे. कोलकाता दौरे में पीएम तीन मेट्रो रूटों सहित 5200 करोड़ रुपये से अधिक की कई बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही दमदम क्षेत्र में पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ग्रीन लाइन के एस्प्लेनेड (धर्मतल्ला) से सियालदाह खंड, येलो लाइन के नोआपाड़ा से जय हिंद विमानबंदर (कोलकाता हवाई अड्डा) खंड और ऑरेंज लाइन के हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी चौराहा) से बेलेघाटा खंड पर मेट्रो सेवाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम शाम में कोलकाता से सटे दमदम के पास नवनिर्मित जेसोर रोड स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम से इन मेट्रो परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण के बाद पीएम जेसोर रोड से जय हिंद विमानबंदर मेट्रो स्टेशन तक यात्रा भी करेंगे.

पीएम इसके बाद दमदम सेंट्रल जेल मैदान में प्रशासनिक कार्यक्रम में हावड़ा-कोलकाता को जोड़ने वाला 1200 करोड़ रुपये की लागत वाले 7.2 किलोमीटर लंबा कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यस भी करेंगे. प्रशासनिक कार्यक्रम के बाद पीएम दमदम सेंट्रल जेल मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

2 1

कोलकाता मेट्रो प्रशासन का दावा है कि इन महत्वपूर्ण मेट्रो परियोजनाओं के चालू होने से महानगर व आसपास के उपनगरीय क्षेत्र के प्रतिदिन 9.15 लाख से अधिक यात्री लाभांवित होंगे. कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों में जाना बहुत आसान हो जाएगा.

बता दें कि वर्ष 1984 में भारत में मेट्रो सेवा की नींव रखने वाला कोलकाता शहर आज मेट्रो नेटवर्क में एक नया इतिहास रचने जा रहा है. अगले माह दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता वासियों को तीन नए मेट्रो खंड मिलने जा रहा है.

इन मेट्रो परियोजनाओं के चालू होने से कोलकाता एयरपोर्ट भी मेट्रो सेवा से जुड़ जाएगा. साथ ही कोलकाता के हृदय कहे जाने वाले एस्प्लेनेड से सियालदह के बीच मेट्रो सेवा चालू होने से देश के दो महत्वपूर्ण व व्यस्त रेलवे स्टेशन-हावड़ा व सियालदह मेट्रो सेवा से जुड़ जाएंगे. इसी के साथ गंगा नदी के नीचे से दौड़ने वाली भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो से जुड़ी हावड़ा मैदान से साल्टलेक सेक्टर 5 को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित 16.6 किमी लंबी ईस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना पूरी तरह चालू हो जाएगी.

3 7

ईस्ट वेस्ट मेट्रो के एस्प्लेनेड (धर्मतल्ला) से सियालदाह खंड के चालू हो जाने के बाद यात्री हावड़ा मैदान से साल्टलेक सेक्टर-5 तक मात्र 30 मिनट में पहुंच सकेंगे. वर्तमान में यह दूरी सड़क मार्ग से तय करने में डेढ़ से 2 घंटे का समय लगता है. वहीं, हावड़ा से सियालदह स्टेशन मात्र नौ मिनट में लोग मेट्रो से पहुंच सकेंगे.

तीन प्रमुख खंड जिनका होगा उद्घाटन

. ग्रीन लाइन (एस्प्लेनेडसियालदह, 2.45 किमी): इस मार्ग से दोनों टर्मिनलों के बीच यात्रा का समय 40 मिनट से घटकर केवल 11 मिनट रह जाएगा.

. येलो लाइन (नोआपाड़ाजय हिंद हवाई अड्डा, 6.77 किमी): एयरपोर्ट तक की पहुंच तेज और सुरक्षित होगी. एस्प्लेनेड से हवाई अड्डे तक का सफर अब केवल 30 मिनट में पूरा होगा.

4 5

. ऑरेंज लाइन (हेमंत मुखोपाध्यायबेलेघाटा, 4.4 किमी): यह मार्ग साइंस सिटी, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों और आईटी हब को जोड़ेगा. बेलेघाटा से कवि सुभाष तक का सफर अब 32 मिनट में पूरा होगा.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर टीएमसी को कोसा, विकास का वादा किया

प्रधानमंत्री ने कोलकाता यात्रा से पहले ट्वीट कर कहा कि कोलकाता के लोगों के बीच आना हमेशा सुखद अनुभव होता है. उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं व्यापार, संचार और जीवन की सुविधाओं को बेहतर बनाने में अहम योगदान देंगी. उन्होंने कहा कि जिस शहर के विकास के लिए हम कृतसंकल्प हैं, उस कोलकाता के लोगों के बीच आना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात होती है. पीएम ने पोस्ट में आगे कहा कि मैं कोलकाता में भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच रैली में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. हर गुजरते दिन के साथ, टीएमसी के प्रति जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. बंगाल उत्सुकता से भाजपा की ओर देख रहा है.

5 4
ghanty

Leave a comment