
पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्ण नगर में 15000 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर थर्मल पावर प्लांट फेस टू का शिलान्यास किया।

वहीं मेजिया थर्मल पावर, 4 रेल परियोजनाओं तथा रोडवेज की परियोजनाओं का उद्घाटन किया । उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से बंगाल के लोगों को काफी लाभ होगा। रोडवेज के बारे में उन्होंने कहा कि दूरियां काफी कम होंगी, जो सफर 4 घंटा में तय होता था, अब वह आधा हो जाएगा।

इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार और स्वरोजगार का सृजन होता है। इन परियोजनाओं से यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि बंगाल को विकसित राज्य बनाना है।

इस दिशा में केंद्र सरकार कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री ने कृष्ण नगर में ही एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वे बिहार के औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए। जहां वे विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

इसके बाद शाम 5:15 बजे बिहार के ही बेगूसराय में भी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।