मैथन की 30 इंच मेन पाइप फोड़कर पानी चोरी! पीएचई विभाग की बड़ी कार्रवाई

single balaji

कुल्टी
कल्याणेश्वरी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। पीएचई (जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी) विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी कर कई होटलों में अवैध रूप से ली गई पेयजल पाइपलाइन काट दी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मैथन से आने वाली 30 इंच की “रॉ वाटर” मेन पाइप को फोड़कर अवैध कनेक्शन लिया गया था। विभाग ने सबसे पहले ‘बरसा होटल’ से शुरुआत करते हुए आसपास के बगीचे और खाली ज़मीन में आठ से ज़्यादा अवैध पाइपलाइन कनेक्शन काट दिए।

सवाल पूछने पर विभाग के एक अधिकारी ने कैमरे से चेहरा छिपा लिया और केवल इतना कहा कि यह कार्रवाई सरकारी आदेश पर की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के अभियान से अवैध जल कनेक्शनों पर रोक लगेगी और बड़ी मात्रा में पानी की चोरी बंद होगी।

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, “अवैध कनेक्शन लेना ग़लत है। लेकिन जल संकट बहुत बड़ा है। अगर पीएचई विभाग कानूनी कनेक्शन उपलब्ध कराए तो होटल व्यवसायियों को राहत मिलेगी और अवैध काम की ज़रूरत नहीं होगी।”

स्थानीय नागरिकों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए मांग की कि सभी होटलों को वैध कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि पानी की बर्बादी और चोरी पर लगाम लग सके। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में ऐसे और भी छापे चल सकते हैं।

ghanty

Leave a comment