आसनसोल में डॉक्टरों को श्रद्धांजलि, फल वितरण और संगोष्ठी का आयोजन
आसनसोल – चिकित्सा जगत की निस्वार्थ सेवा भावना को समर्पित राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रोग्रेसिव हेल्थ एसोसिएशन (PHA) की पश्चिम बर्धमान जिला इकाई की ओर से कई महत्वपूर्ण और भावनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सुबह की शुरुआत आसनसोल जिला अस्पताल के शिशु विभाग में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा मरीजों को फल वितरण से हुई। PHA सदस्यों ने मरीजों की कुशलता की कामना के साथ हर बच्चे को फल के पैकेट भेंट किए, जिससे अस्पताल परिसर में सकारात्मक ऊर्जा और मुस्कान का माहौल बना रहा।
दोपहर में महान चिकित्सक व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। डॉक्टर राय की प्रेरणादायी चिकित्सा सेवा और सामाजिक योगदान को याद करते हुए सभी सदस्यों ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
इसके पश्चात आयोजित विचार गोष्ठी में डॉ. गौतम मंडल, डॉ. उत्तम राय, डॉ. सौरव चट्टोपाध्याय, डॉ. संजीत चट्टोपाध्याय और सीएमओएच डॉ. एस. एम. यूनुस सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने चिकित्सा क्षेत्र की चुनौतियों, सेवा भावना और तकनीकी विकास पर अपने विचार साझा किए।
डॉ. यूनुस ने कहा, “आज जब देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है, ऐसे समय में डॉक्टरों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।”
इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल डॉक्टरों को सम्मान देना था, बल्कि समाज को यह संदेश देना भी था कि चिकित्सा सेवा केवल एक पेशा नहीं बल्कि मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।