पश्चिम बर्धमान फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की तरफ से आज आसनसोल में ट्रैफिक मोड़ के पास बने नगर निगम के रक्तदान केंद्र में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l यंहा शादी विवाह सहित अन्य कार्यक्रम में फोटोग्राफी करने वाले पश्चिम बर्दवान जिला के फोटोग्राफर, वीडियो एडिटर बड़ी संख्या में उपस्थित थे l ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान किया गया l यहां मुख्य अतिथि के तौर पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उपस्थित थे। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की l इसके साथ ही उन्होंने संगठन की तरफ से इस रक्तदान आंदोलन में सम्मिलित होने और इस शिविर के आयोजन के लिए संस्था के सदस्यों को बधाई दिए l उन्होंने कहा कि रक्तदान से कोई महान दान नहीं होता और आज जिस तरह से पश्चिम बर्दवान फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की तरफ से इस शिविर का आयोजन किया गया है वह काबिले तारीफ है l उन्होंने अन्य संस्थाओं को भी इस तरह से रक्तदान आंदोलन से जुड़ने का आव्हान किया l