पावर स्टार पवन सिंह की NDA में एंट्री, लड़ेंगे विस चुनाव, कुशवाहा के बाद शाह से की मुलाकात

unitel
single balaji

पटना : बिहार के पावर स्टार पवन सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. वो इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में आरा से चुनाव लड़ सकते हैं. विधानसभा चुनाव में वो समूचे बिहार में प्रचार करेंगे. इसके पहले उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि पवन सिंह बीजेपी में थे, बीजेपी में हैं और रहेंगे. आगे आने वाले बिहार चुनाव में बीजेपी और एनडीए के लिए प्रचार करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा ने पवन सिंह को लेकर जो नाराजगी थी उसको खत्म कर दिया. मगध और शाहाबाद क्षेत्र में एनडीए की मजबूती लाने के लिए दोनों नेता मिलकर काम करेंगे. शाहाबाद क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में एनडीए का बहुत खराब प्रदर्शन रहा, इसमें पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा के समर्थकों के बीच तनाव की स्थिति का बड़ा रोल रहा. इस बार विधानसभा चुनाव में उसको दूर कर देने से एनडीए को फायदा हो सकता है.

क्यों जरूरी हैं पवन सिंह?

बिहार में एक बड़ी फैन फॉलोइंग का आधार रखने वाले पवन सिंह का चुनावी प्रभाव जाति और स्टारडम के संतुलन के लिए अहम भूमिका निभाता है. पूर्व बीजेपी नेता रहे सिंह को पिछले साल पार्टी से निकाल दिया गया था. अब उन्हें और उपेंद्र कुशवाहा को एक साथ लाना एक मास्टरस्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है.

पवन सिंह को बिहार के चुनाव में जाति-आधारित वोट बैंक के लिए काफी अहम माना जा रहा है. यहां पर 2020 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को कुल 22 सीटों में से सिर्फ दो ही सीटों पर जीत मिली थी. विशेषज्ञों का मानना है कि पवन सिंह की बगावत की वजह से बीजेपी को आरा, कराकट, औरंगाबाद और बक्सर लोकसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था.

निर्दलीय चुनाव लड़े थे

बीजेपी सदस्य और लोकप्रिय भोजपुरी गायक को 2024 में पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव लड़ने के लिए चुना गया था. बाद पार्टी ने उन्हें नाम वापस लेने के लिए कहा गया. जब पार्टी ने उन्हें बिहार से उम्मीदवार बनाने से इनकार किया, तो पवन सिंह ने कराकट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा.

ghanty

Leave a comment