पांडवेश्वर, पश्चिम बर्धमान (दुर्गापुर):
“बच्चों की गलियों में, बच्चों के समाधान”—पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक स्थित बनग्राम प्राथमिक विद्यालय में कुछ ऐसा ही अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, जहाँ न कोई मंच था, न कोई औपचारिक भाषण—बस थे मासूम सवाल और उन सवालों पर मिला फ़ौरन समाधान।
कार्यक्रम में उपस्थित थे पांडवेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती और माननीय जिलाधिकारी श्री पोन्नम्बलम आई.ए.एस।
▶ बच्चों ने बताई अपनी परेशानी, विधायक ने तुरंत दिया समाधान
चर्चा के दौरान बच्चों ने बताया कि उनके स्कूल में
- शौचालय की स्थिति बेहद खराब है
- खेल के लिए मैदान और सामान नहीं है
- स्कूल में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है
इन बातों को सुनते ही विधायक ने बिना देरी किए घोषणा कर दी:
“मैं आज ही ₹1 लाख की राशि शौचालय और स्कूल के सुधार कार्य के लिए दे रहा हूँ।”
▶ जिलाधिकारी हुए भावुक, बोले – “आज मैं खुद को धन्य मानता हूँ”
डीएम पोन्नम्बलम ने कहा:
“मैं तो ‘हमारा मोहल्ला, हमारा समाधान’ कार्यक्रम में आया था, लेकिन यहाँ तो ‘बच्चों का मोहल्ला, बच्चों का समाधान’ देखने को मिला। आज बच्चों की बातें सुनकर मन गदगद हो गया।”
▶ बच्चों को उपहार – खेल सामग्री से लेकर ड्राइंग किट तक
कार्यक्रम में बच्चों को फुटबॉल, बैडमिंटन, चित्रकला के सामान, स्टेशनरी आदि सामग्री वितरित की गई। इसके साथ-साथ स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैले।
▶ “बचपन की यादें ताज़ा हो गईं” – विधायक हुए भावुक
बच्चों के बीच समय बिताकर विधायक बोले:
“इन नन्हें-मुन्नों के साथ कुछ पल बिताकर मेरा भी बचपन लौट आया। ये बच्चे हमारे भविष्य हैं और इनकी समस्याओं का हल हमारी जिम्मेदारी है।”