पांडवेश्वर: पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बहुला स्कूल मैदान में पांडवेश्वर चक्र प्राइमरी स्कूल की ओर से शीतकालीन वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस खेल महोत्सव में कुल 6 जोनल के 204 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ने दीप प्रज्वलन कर किया, जबकि खिलाड़ियों ने मशाल जलाकर खेल भावना और अनुशासन का संदेश दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों की अनुशासित मार्चपास्ट ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर पांडवेश्वर पंचायत समिति की सभापति रमा रुईदास, स्कूल एसआई सजल कुमार मंडल, शिक्षा सेल अध्यक्ष अबीर तरफदार, सर्कल कमेटी सदस्य शुमांत आचार्य, बहुला ग्राम पंचायत प्रधान सुहागिन टुडू, उप-प्रधान व ब्लॉक उपाध्यक्ष बीरबहादुर सिंह, माइनॉरिटी सेल ब्लॉक अध्यक्ष एमडी मीराज हुसैन, पंचायत सदस्य एमडी सदरुद्दीन हुसैन, संदीप सरकार, राजकुमार पाल और धर्मेंद्र पासवान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद हरिपुर जोनल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि छोरा जोनल को उप-चैंपियन घोषित किया गया। विजेता टीमों और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती के शुभ हाथों पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई।
अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है।
इस पूरे प्रतियोगिता का सफल संचालन उत्तम मिर्धा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बहुला ग्राम पंचायत सहित अन्य जोनल के पंचायत सदस्य, सभी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूरे दिन मैदान खेल और उत्साह से सराबोर रहा।











