पानागढ़ लूटकांड: पुलिस ने की बड़ी बरामदगी, 1.5 लाख रुपये नकद जब्त

unitel
single balaji

आसनसोल-दुर्गापुर: बहुचर्चित पानागढ़ लूटकांड मामले में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्तचर विभाग (डिटेक्टिव डिपार्टमेंट-DD) ने कांकसा थाना पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर रणडिहा मोड़ के कुख्यात कारोबारी लोकेश कक्कड़ के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 1 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुजरात निवासी व्यापारी हर्षद पटेल से 23 सितंबर की रात करीब 40 लाख 10 हजार रुपये और 3 मोबाइल फोन की लूट हुई थी। घटना तब हुई जब उनकी कार को पहले बांशकोपा टोल प्लाजा पर रोका गया, फिर लगभग 6 किलोमीटर आगे पीछा किया गया, और आखिरकार गलसी के पास तीन गाड़ियों में सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। व्यापारी ने अपनी शिकायत में तीनों गाड़ियों के नंबर पुलिस को उपलब्ध कराए थे।

जांच के बाद एक-के-बाद-एक खुलासे होने लगे। अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और सभी पानागढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि लूट की रकम को अलग-अलग ठिकानों में छुपाया गया है। इसी कड़ी में रणडिहा मोड़ स्थित लोकेश कक्कड़ के घर से 1.5 लाख की बरामदगी हुई है।

पुलिस का दावा है कि बाकी रकम भी जल्द बरामद कर ली जाएगी। छापेमारी देर रात की गई और दिलचस्प बात यह रही कि आस-पड़ोस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

इस सनसनीखेज लूटकांड ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया था। व्यापारी समुदाय अब पुलिस की सक्रियता से राहत की सांस ले रहा है, लेकिन लोगों का कहना है कि जब तक पूरी रकम और सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक चैन नहीं मिलेगा।

ghanty

Leave a comment