सीने में पेसमेकर, फिर भी सुनवाई की लाइन में खड़ी बुजुर्ग महिला, EC पर सवाल

single balaji

पश्चिम बर्धमान | दुर्गापुर

वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ चुकीं, सीने में पेसमेकर लगाए एक बुजुर्ग महिला को सुनवाई के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ा। दुर्गापुर की इस घटना ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है, वहीं भाजपा भी बीमार और असहाय लोगों के लिए घर जाकर सुनवाई की मांग कर रही है।

दुर्गापुर के वार्ड नंबर 14 अंतर्गत बेनाचिति सुभाषपल्ली इलाके की निवासी 76 वर्षीय काली घोष दस्तीदार हाल ही में हृदय रोग के चलते अस्पताल में भर्ती थीं। इलाज के दौरान उनके सीने में पेसमेकर लगाया गया। मुश्किल से जान बचने के बाद जब वह घर लौटीं, तभी उन्हें चुनाव से जुड़ी एक सुनवाई का नोटिस थमा दिया गया।

नोटिस मिलते ही उनकी तबीयत और बिगड़ गई। सीने में घबराहट बढ़ने लगी, लेकिन मजबूरी में मंगलवार को उन्हें कार से सुनवाई केंद्र लाया गया। सुनवाई स्थल पर पहुंचकर काली घोष दस्तीदार ने कहा,
“आना बहुत मुश्किल था, शरीर बिल्कुल ठीक नहीं है, फिर भी आना पड़ा।”

उनकी बेटी निशा घोष दस्तीदार ने प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल उठाते हुए कहा,
“मां की हालत पहले से ही खराब है। वह बीमार हैं, फिर भी हमें उन्हें यहां लाना पड़ा। अगर घर पर सुनवाई होती, तो हमें इतनी परेशानी नहीं झेलनी पड़ती।”

इस पूरे मामले पर राज्य के मंत्री प्रदीप मजूमदार ने चुनाव आयोग पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा,
“भाजपा-नियुक्त चुनाव आयोग इस तरह से बुजुर्ग और बीमार लोगों को परेशान कर रहा है। बीमार लोगों के वोटर कार्ड रद्द करने की साजिश की जा रही है। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं।”

वहीं, जिला भाजपा के प्रवक्ता सुमंत मंडल ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा,
“हमने पहले ही मांग की है कि जो लोग शारीरिक रूप से अक्षम या गंभीर रूप से बीमार हैं, उनकी सुनवाई घर पर होनी चाहिए। इसके बावजूद उन्हें बुलाया जा रहा है, यह समझ से परे है। हम चुनाव आयोग से दोबारा यह मांग करेंगे।”

इस घटना के बाद दुर्गापुर सहित पूरे जिले में चुनावी प्रक्रिया के दौरान बुजुर्ग और बीमार मतदाताओं के साथ व्यवहार को लेकर बहस तेज हो गई है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या प्रशासन मानवीय दृष्टिकोण अपनाएगा या फिर ऐसी घटनाएं आगे भी सामने आती रहेंगी।

ghanty

Leave a comment