• nagaland state lotteries dear

आसनसोल नगर निगम की सहयोग से आसनसोल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने प्रॉपटी टैक्स का शिविर लगाया

आपके घर का टैक्स बकाया है? यदि हाँ तो आपके लिये सुनहरा मौका है l शुक्रवार से आसनसोल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा चैम्बर कार्यालय में एक शिविर लगाया गया है, जंहा आप आसानी से आपने गृह कर जमा कर सकते है l इस शिविर में 10% की छूट दी जा रही है l शिविर की जानकारी देते हुए आसनसोल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव संभुनाथ झा ने बताया की आसनसोल नगर निगम की सहयोग से एक दिवसीय प्रॉपटी टैक्स शिविर का आयोजन किया गया है l यंहा आसनसोल के किसी भी क्षेत्र से आ कर लोग पुराने से पुराने टैक्स जमा कर सकते l हमलोग 10% की छूट दिला रहें है l आज आसनसोल में यह शिविर लगाया गया था l आगे बराकर, नियामतपुर, जामुड़िया, रानीगंज में भी कैंप लगाया जायेगा l

ghanty

Leave a comment